Search This Blog

Monday, 11 February 2019

शिक्षा भर्ती 2018 राजस्थान सरकार


शिक्षा विभाग  बोर्ड परीक्षा में  300 केंद्रों पर  किराए के  5400 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान इस बार प्रदेश के केवल 300 परीक्षा केंद्रों पर किराए के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे सभी के परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे अगले सत्र की परीक्षाओं में लाए जाएंगे 7 मार्च से शुरू होने वाली इस परीक्षा में प्रदेश के 300 केंद्रों पर 5400 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जबकि आठ जिलों के सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी इस संबंध में तैयारियां पूरी कर ली गई है कैमरे किराए पर लेने के लिए प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दिया बोर्ड परीक्षाओं की सीसीटीवी कैमरों के लाने के लिए हाल ही में जयपुर में हुई हाई पावर कमेटी की बैठक में शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद डोटासरा ने निर्देश दिए थे उन्होंने प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे सरकारी स्कूलों में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कैमरे लगाने की व्यवस्था रहेगी जबकि निजी  स्कूलों में स्कूल प्रशासन की मदद से कैमरे लगाए जाएंगे लेकिन यह व्यवस्था अगले सत्र 2020 की परीक्षाओं में लागू की जाएगी इस बार प्रदेश में 300 परीक्षा केंद्रों पर 5400 सीसीटीवी कैमरे किराया पर लगाने की तैयारी पूरी  की जा रही है

बोर्ड परीक्षा से पहले 48000 स्कूलों को 
मिलेंगे 24000 टीचर्स 2018 लेवल वन का मामला          एजुकेशन रिपोर्ट बीकानेर
प्रारंभिक सेट अप के प्राथमिक उच्च प्राथमिक स्कूलों में अब रिक्त पदों की समस्या नहीं रहेगी बोर्ड परीक्षा से पहले राज्य के 48949 स्कूलों को लेवल वन के 24685 शिक्षक मिलेंगे पिछले 7 माह से चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे शुक्रवार को न्यायालय ने चयनित अभ्यार्थियों के लिए स्थान पर लगी रोक को हटा दिया है लेकिन फिलहाल उनके पद स्थान आदेश जारी नहीं हुए हैं प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी को जिला अमृतसर गांव सिंह ने स्कूल में ही दिए जा चुके हैं न्यायालय के आदेश की कॉपी प्राप्त होते ही एक-दो दिन में पद स्थापन आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे विविध रहे कि 26000 पदों के लिए हुई लेवल 1 की भर्ती में प्रदेश स्तर 24675 पाए गए हैं जुलाई 2018 में काउंसलिंग के जरिए चयनित अभ्यर्थियों को स्कूल में रिक्त पद किए जा चुके हैं न्यायालय का आदेश प्राप्त होते ही उन्हें स्कूल में पोस्टिंग मिल जाएगी

         बीकानेर में 12000 पद खाली

प्राथमिक उच्च प्राथमिक स्कूलों के लेवल वन के करीब 1200 पद रिक्त है नई भर्ती से बीकानेर को करीब 1089 शिक्षक मिलेंगे
              प्रारंभिक सेटअप में शिक्षकों के पद स्वीकृति 1,50000की और कार्यरत है 1,15000 और खाली पद है और 35000  खाली पद  है 

       इस में 24685 शिक्षकों को पूर्व में काउंसलिंग के जरिए स्कूल में आयोजित किए गए जा चुके हैं न्यायालय के आदेश की कॉपी प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी 

ओमप्रकाश  निर्देशक प्रभारी शिक्षा बीकानेर 

 इस न्यूज़ के साथ जुड़े रहने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब और लाइक करें ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.blogger.com/blogger.g?blogID=5836774638096580117#editor/target=post;postIDvl=4475890509787345158

No comments:

Post a Comment